AUS vs PAK : David Warner hits Triple century in Adelaide, creates 5 big records|वनइंडिया हिंदी

2019-11-30 20

Australian opener David Warner hit his 1st triple hundred against Pakistan on Saturday becoming only the 7th from his country to the landmark. Warner's score is now the highest individual score at the Adelaide Oval surpassing Don Bradman's 299. Australia declared their innings just after Warner went past the highest Test scores of Don Bradman and Mark Taylor (334).

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने तिहरा शतक ठोक दिया. अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए डेविड वॉर्नर ने 394 गेंदों पर तिहरा शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने 37 चौके भी लगाए. मोहम्मद अब्बास की एक छोटी गेंद पर मिड ऑफ़ की तरफ गैप निकलते हुए वॉर्नर ने चौका जड़ दिया. और टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला तिहरा शतक पूरा किया. इस तिहरे शतक की बदौलत डेविड वॉर्नर ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किये. आइये एक नजर डालते हैं उन 5 रिकॉर्ड्स पर, जिसे डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में तोड़ा.

#DavidWarner #AUSvsPAK #Australia #Adelaide